हैंगओवर को उर्दू में क्‍या कहते हैं, जवाब सुनकर झूम उठेंगे आप

Shaswat Gupta

Oct 22, 2024

आपने अक्‍सर लोगों को ये कहते देखा होगा- शराब पीने के बाद हैंगओवर हो गया है।

Credit: Istock

दरअसल, मद्यपान (शराब का सेवन) करने वालों को हैंगओवर अगली सुबह महसूस होता है।

Credit: Istock

मगर क्‍या आपको यह पता है कि, हैंगओवर को उर्दू में क्‍या कहते हैं ?

Credit: Istock

अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको बताते हैं कि, हैंगओवर को उर्दू में क्‍या कहते हैं।

Credit: Istock

वैसे ये शब्‍द ज्‍यादातर लोग बोल ही नहीं पाते या जानते ही नहीं।

Credit: Istock

हालांकि, रेख्‍़ता डिक्‍शनरी में हैंगओवर के उर्दू नाम का ज़‍िक्र मिलता है।

Credit: Istock

उर्दू में हैंगओवर को 'दर्द-ए-सर वग़ैरा' कहा जाता है।

Credit: Istock

आम बोलचाल की उर्दू भाषा में हैंगओवर को शराब के नशे का ख़ुमार भी कह सकते हैं।

Credit: Istock

अब यदि आपसे कोई ये सवाल करे तो उसे जवाब जरूर दीजिएगा।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बहादुरों के फूफा कहलाने वाले ही F ढूंढ़ पाएंगे, बच्‍चों के बस की बात नहीं

ऐसी और स्टोरीज देखें