रसगुल्ला देखते ही ललचाने लगता है मन, बताइए नेपाल में इसे कहते हैं क्या

Aditya Sahu

Dec 28, 2024

हर किसी का फेवरेट होता है रसगुल्ला

रसगुल्ला हर किसी का फेवरेट होता है और इसे देखते ही लोगों का मन ललचाने लगता है।

Credit: Istock

दो शब्दों से मिलकर बना

रसगुल्ला दो शब्दों रस यानि की जूस और गुल्ला यानि कि बॉल से मिलकर बना है।

Credit: Istock

पुराना नाम था खीर मोहन

रसगुल्ला की उत्पत्ति उड़ीसा के पुरी में खीर मोहन के रूप में हुई थी।

Credit: Istock

अलग भाषाओं में अलग नाम

रसगुल्ला का अलग भाषाओं में अलग-अलग नाम है।

Credit: Istock

बंगाल में कहते हैं रोशोगुल्ला

बंगाल में इसे रोशोगुल्ला के नाम से जाना जाता है।

Credit: Istock

क्या कहते हैं नेपाल के लोग

क्या आप जानते हैं कि रसगुल्ला को नेपाल के लोग क्या कहते हैं।

Credit: Istock

उम्मीद से अलग मिलेगा जवाब

इसका जवाब आपको उम्मीद से अलग ही मिलेगा।

Credit: Istock

हम बताते हैं आपको

चलिए हम आपको बताते हैं कि रसगुल्ला को नेपाल में लोग क्या कहते हैं।

Credit: Istock

रसभरी या रसबरी

रसगुल्ला को नेपाल में लोग रसभरी या रसबरी कहते हैं।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बीच पर खूब घूमते होंगे, लेकिन उसका हिन्दी नाम नहीं जानते होंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें