Mar 27, 2024
तुर्की में क्या कहलाता है समोसा, नाम सुन सिर खुजाने लगेंगे
Ikramuddinसमोसा एक ऐसा स्नैक्स है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
पार्टी में अगर समोसा ना हो तो उसे अधूरा माना जाता है।
समोसे को देखते ही खाने का मन करता है।
मगर जानते हैं कि इसी समोसे को तुर्की में क्या कहते हैं।
यानी तुर्की में समोसे को किस नाम से बुलाया जाता है।
इसका जवाब सुनकर आप सिर खुजाने लग जाएंगे।
चौंकेंगे कि तुर्की में समोसे को सम्सा कहते हैं।
वहीं ईरान में समोसे को सन्बुसे कहा जाता है।
Thanks For Reading!
Next: साली को उत्तराखंड में क्या कहते हैं, नाम सुन मौज आ जाएगी
Find out More