गधे को संस्‍कृत में क्‍या कहते हैं, 99% लोग नहीं जानते जवाब

Shaswat Gupta

Jan 21, 2025

घोड़े की प्रजाति में से एक पशु गधा भी आता है जिससे ज्‍यादातर ढुलाई कराई जाती है।

Credit: Istock

घोड़े से छोटे आकार के इस जीव के कान लंबे और पूंछ अलग होती है।

Credit: Istock

मगर क्‍या आपको मालूम है कि, गधे को संस्‍कृत में किस नाम से जाना जाता है ?

Credit: Istock

आज हम आपको बताते हैं कि, आखिर गधे को संस्‍कृत में क्‍या कहा जाता है।

Credit: Istock

बता दें कि, गधा एक मजबूत और सहनशील जीव है जो कम भोजन-पानी में जिंदा रह सकता है।

Credit: Istock

कठिन परिस्थितियों में काम करने के लिए इसी जीव का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Istock

सनातन आस्‍था में गधा इसलिए भी पूजनीय है क्‍योंकि ये शीतला माता की सवारी है।

Credit: Istock

गौरतलब है कि, गधे को संस्‍कृत में गर्दभ या राषभ कहते हैं।

Credit: Istock

गधे के लिए राषभ शब्‍द का प्रयोग श्रीरामचरितमानस में हुआ था।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​पाताल लोक के राजा ही 86 की भीड़ में 85 ढूंढ़ पाएंगे, दम है तो खोजें​

ऐसी और स्टोरीज देखें