​1km चलने में ट्रेन कितना तेल पीती है, जवाब सुनकर यकीन नहीं होगा​

Shaswat Gupta

Mar 27, 2025

​​ट्रेन यात्रा से जुड़े सवाल​​


ट्रेन यात्रा से जुड़े कई बार ऐसे सवाल भी सामने आते हैं जिनके जवाब कई रेलवे अधिकारी तक नहीं दे पाते हैं।

Credit: Social Media/Istock

​​ट्रेन का माइलेज​​


क्‍या आपने कभी सोचा है कि आखिर एक किलोमीटर में एक ट्रेन कितना तेल पी जाती है ? आज हम आपको ट्रेन के मा��लेज से जुड़े इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं।

Credit: Social Media/Istock

​​ट्रेनों में बदलाव​​



बता दें कि, कोयले से संचालित ट्रेनों के चलन के बाद डीजल चालित ट्रेनें बनीं और अब वे बिजली से चलती हैं।

Credit: Social Media/Istock

​​पैसेंजर ट्रेन का माइलेज​​

दरअसल, भारतीय रेलवे की ट्रेनों के इंजन का फ्यूल टैंक तीन हिस्सों में विभाजित है- 5000 लीटर, 5500 लीटर और 6000 लीटर। डीजल इंजन की 12 कोच वाली पैसेंजर ट्रेन 6 लीटर में एक किलोमीटर का माइलेज देती है।

Credit: Social Media/Istock

You may also like

​बकरी को संस्‍कृत में क्‍या कहते हैं, जा...
दुन‍िया का इकलौता फल, जिसे उल्‍टा पढ़ने ...

​​एक्‍सप्रेस ट्रेन का माइलेज​​


यदि 4 कोच वाली एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें तो ये 6 लीटर प्रति किलोमीटर का माइलेज देती हैं। मगर 12 डिब्बों वाली एक्सप्रेस ट्रेन 4.50 लीटर per km का माइलेज देती है।

Credit: Social Media/Istock

​​पैसेंजर और एक्‍सप्रेस के माइलेज में अंतर​​



बता दें कि, पैसेंजर ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकते हुए चलती है और कई बार ब्रेक और एक्सीलेटर लगते हैं। वहीं, एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज कम होने के कारण उनमें ऐसी स्थिति नहीं आती। यही वजह है कि दोनों के माइलेज में अंतर होता है।

Credit: Social Media/Istock

​​मालगाड़ी के बारे में जानें​​



गौरतलब है कि, मालगाड़ी में माइलेज बहुत ही अलग-अलग होता है। इसका माइलेज मालगाड़ी के कुल वजन पर निर्भर है।

Credit: Social Media/Istock

​​गणित समझे​​

शायद अब आप ट्रेन के इंजन और फ्यूल से जुड़ा सारा मैकेनिज्‍म और इसका सारा गणित समझ गए होंगे।

Credit: Social Media/Istock

​​मालगाड़ी और वजन​​


यदि मालगाड़ी पर ज्यादा वजन है तो माइलेज कम होगा। वहीं, अगर मालगाड़ी पर वजन कम है तो माइलेज ज्यादा होगा।

Credit: Social Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​बकरी को संस्‍कृत में क्‍या कहते हैं, जानकार ही दे पाएंगे जवाब​

ऐसी और स्टोरीज देखें