Mar 27, 2025
ट्रेन यात्रा से जुड़े कई बार ऐसे सवाल भी सामने आते हैं जिनके जवाब कई रेलवे अधिकारी तक नहीं दे पाते हैं।
Credit: Social Media/Istock
क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर एक किलोमीटर में एक ट्रेन कितना तेल पी जाती है ? आज हम आपको ट्रेन के मा��लेज से जुड़े इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं।
Credit: Social Media/Istock
बता दें कि, कोयले से संचालित ट्रेनों के चलन के बाद डीजल चालित ट्रेनें बनीं और अब वे बिजली से चलती हैं।
Credit: Social Media/Istock
दरअसल, भारतीय रेलवे की ट्रेनों के इंजन का फ्यूल टैंक तीन हिस्सों में विभाजित है- 5000 लीटर, 5500 लीटर और 6000 लीटर। डीजल इंजन की 12 कोच वाली पैसेंजर ट्रेन 6 लीटर में एक किलोमीटर का माइलेज देती है।
Credit: Social Media/Istock
यदि 4 कोच वाली एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें तो ये 6 लीटर प्रति किलोमीटर का माइलेज देती हैं। मगर 12 डिब्बों वाली एक्सप्रेस ट्रेन 4.50 लीटर per km का माइलेज देती है।
Credit: Social Media/Istock
बता दें कि, पैसेंजर ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकते हुए चलती है और कई बार ब्रेक और एक्सीलेटर लगते हैं। वहीं, एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज कम होने के कारण उनमें ऐसी स्थिति नहीं आती। यही वजह है कि दोनों के माइलेज में अंतर होता है।
Credit: Social Media/Istock
गौरतलब है कि, मालगाड़ी में माइलेज बहुत ही अलग-अलग होता है। इसका माइलेज मालगाड़ी के कुल वजन पर निर्भर है।
Credit: Social Media/Istock
शायद अब आप ट्रेन के इंजन और फ्यूल से जुड़ा सारा मैकेनिज्म और इसका सारा गणित समझ गए होंगे।
Credit: Social Media/Istock
यदि मालगाड़ी पर ज्यादा वजन है तो माइलेज कम होगा। वहीं, अगर मालगाड़ी पर वजन कम है तो माइलेज ज्यादा होगा।
Credit: Social Media/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स