​अकबर का अजमेर शरीफ से क्‍या है कनेक्‍शन, इतिहासकारों को भी नहीं पता​

Shaswat Gupta

Jul 9, 2023

​मुगलों का शासन​

भारत में लंबे वक्‍त तक मुगल बादशाहों ने शासन किया।

Credit: Social-Media

​अकबर का भी रहा राज​

मुगल शासनकाल में अकबर का नाम भी काफी चर्चा में रहा।

Credit: Social-Media

महाभारत युद्ध के नियम

​अजमेर शरीफ से कनेक्‍शन​

अकबर अपने शासन के समय अजमेर शरीफ की दरगाह को बहुत मानता था। जहां ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है।

Credit: Social-Media

​कौन थे मुईनुद्दीन चिश्ती​

ईरान के सिज़िस्तान में जन्‍में मुईनुद्दीन चिश्ती भारत में सूफीवाद फैलाने के लिए आए थे। लोग निजामुद्दीन औलिया के बाद चिश्‍ती को दूसरा सबसे बड़ा संत मानते थे। इनके पास लोग अपनी समस्‍या लेकर आते थे।

Credit: Social-Media

​अकबर भी पहुंचा​

मुगल सम्राट अकबर संतान की चाहत में 437 किमी. पैदल चलकर मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह आया था। उसके बाद ही जहांगीर का जन्म हुआ था।

Credit: Social-Media

​मुईनुद्दीन चिश्ती का मकबरा​

बताते हैं कि, मुईनुद्दीन चिश्ती जिस जगह नमाज अता करते-करते अल्‍लाह को प्‍यारे हो गए थे वहीं, उनके प्रशंसकों ने कब्र बनवा दी। उसी भव्‍य मकबरे को 'मुईनुद्दीन चिश्ती का मकबरा' कहा जाता है।

Credit: Social-Media

​हुमायूं ने कराया निर्माण​

मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का निर्माण हुमायूं न‍े कराया था। जिसके बाद हैदराबाद के निजाम ने यहां पर गेट लगवाया।

Credit: Social-Media

​दरगाह जाने वाला पहला शख्‍स​

ख्‍वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर सबसे पहले मोहम्‍मद-बिन-तुगलक गया था।

Credit: Social-Media

​दरगाह में अकबर मस्जिद​

लोग इस दरगाह के पानी को काफी पवित्र मानते हैं। मकबरे में जन्नती दरवाजा होने का भी दावा किया जाता है जो साल में चार बार ही खुलता है। वहीं, अजमेर शरीफ के अंदर अकबर मस्जिद भी है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 20 रुपये में खरीदते हैं बोतल वाला पानी, असली कीमत जान उड़ जाएंगे होश

ऐसी और स्टोरीज देखें