आमंत्रण और निमंत्रण में क्‍या अंतर है, नहीं जाना तो पछताएंगे

Shaswat Gupta

Nov 4, 2024

कुछ लोग आमंत्रण और निमंत्रण को एक ही शब्‍द समझ लेते हैं।

Credit: Social-Media

मगर ऐसा नहीं है, आज हम आपको आमंत्रण और निमंत्रण के बीच का अंतर बताते हैं।

Credit: Social-Media

आमंत्रण का मतलब होता है- आवाज देना या बुलाना और उस बुलावे में जाने की बाध्‍यता नहीं होती।

Credit: Social-Media

वहीं, निमंत्रण एक ऐसा बुलावा है जिसमें जाने की बाध्‍यता होती है।

Credit: Social-Media

निमंत्रण पर आपके न जाने पर सामने वाले स्‍वजन को बुरा भी लग सकता है।

Credit: Social-Media

दोनों में फर्क यूं समझें- मैग्‍जीन में रचनाएं भेजने के लिए आपको आमंत्रित किया जाता है।

Credit: Social-Media

अब ये आप पर निर्भर करता है कि, रचनाएं भेजेंगे अथवा नहीं।

Credit: Social-Media

वहीं, शोकसभा में जाने के लिए आपको निमंत्रण भेजा जाता है क्‍योंकि वहां जाना अन‍िवार्य है।

Credit: Social-Media

आमंत्रण और निमंत्रण के फर्क को समझते हुए ही आप किसी को बुलाएं या उपस्थित हों।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भैया तो सबने देखे मगर भाभी नहीं दिखी, कोई असली देवर ही ढूंढ पाएगा आज

ऐसी और स्टोरीज देखें