Jan 11, 2024
बंदर और लंगूर के बीच किस तरह का रिश्ता है ये तो हम सब जानते हैं। लंगूर को देखते ही बंदर कांपने लगता है। लिहाजा, जब कभी बंदर को भगाना होता है तो लंगूर का सहारा लिया जाता है। लेकिन, बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि लंगूर और बंदर में क्या अंतर है?
Credit: social-media
बंदर और लूंगर को देखकर अक्सर लोग धोखा जाते हैं और दोनों में अंतर नहीं कर पाते हैं।
Credit: social-media
हालांकि, एक्सपर्ट लोग तुरंत समझ जाते हैं कि कौन बंदर है और कौन लंगूर?
Credit: social-media
लंगूर और बंदर के बीच क्या अंतर है अगर आप भी नहीं जानते हैं तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
आमतौर पर बंदर और लंगूर में काफी समानताएं हैं।
Credit: social-media
लेकिन, बंदरों से ज्यादा लंगूर फुर्तीले होते हैं।
Credit: social-media
इसके अलावा लंगूर की पूंछ बंदरों से अलग और लंबी होती है।
Credit: social-media
लड़ाई के दौरान लंगूर अपनी पूंछ का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। जबकि, बंदरों के साथ ऐसा नहीं है।
Credit: social-media
कहा ये भी जाता है कि बंदर से ज्यादा बुद्धिमान लंगूर होता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More