चर्चा और परिचर्चा में क्‍या अंतर है, आज नहीं जाना तो पछताएंगे

Shaswat Gupta

Dec 15, 2024

चर्चा और परिचर्चा

दैनिक जीवन में आपने चर्चा और परिचर्चा जैसे शब्‍द सुने होंगे।

Credit: Social-Media/Istock

क्‍या आप जानते हैं ?

क्‍या आपको पता है कि, चर्चा और परिचर्चा के बीच में तकनीकी अंतर हैं, जिनका प्रयोग आजकल लोग कहीं भी कर देते हैं। अगर आप हास्‍य का पात्र बनने से बचना चाहते हैं तो चर्चा और परिचर्चा के बीच का अंतर जान लें।

Credit: Social-Media/Istock

लोग करते हैं गलती

यह सवाल पूछने पर कई लोग जानकारी के अभाव में गलती कर जाते हैं।

Credit: iStock

इन्‍होंने बताया अंतर

यह अंतर हिन्‍दी के जानकार डॉ. पृथ्‍वीनाथ पांडेय ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Credit: Social-Media/Istock

चर्चा को समझें

संस्कृत का स्त्रीलिंग-शब्द चर्चा, ‘चर्च्’ धातु का शब्द है, जिसका अर्थ ‘चर्चा करना’ है।

Credit: Social-Media/Istock

चर्चा की परिभाषा

यानी कि, किसी विषय अथवा किसी व्यक्ति पर किया जानेवाला वार्त्तालाप ‘चर्चा’ कहलाती है।

Credit: Social-Media/Istock

परिचर्चा को समझें

शब्द भी संस्कृत का स्त्रीलिंग-शब्द परिचर्चा, ‘परि’ उपसर्ग से जुड़कर बना है। ‘परि’ शब्द का अर्थ है, ‘चारों ओर’।

Credit: Social-Media/Istock

परिचर्चा की परिभाषा

यानी जिस विषय पर समग्र में चर्चा की जाती है या सामूहिक विचार किया जाता है उसे परिचर्चा कहा जाता है।

Credit: Social-Media/Istock

जरूर बताएं

अब आप ये जानकारी अपने दोस्‍तों और स्‍वजन को भी भेज सकते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कंप्यूटर युग के बच्चे ही टमाटर के बीच ढूंढ पाएंगे टमाटरी, क्या आपमें है दम

ऐसी और स्टोरीज देखें