May 31, 2024
भारत में होटलों की कमी नहीं है, यहां लगभग हर प्रांत में बड़े-बड़े होटल हैं।
Credit: Social-Media/Istock
कभी न कभी आपने भी होटलों में स्टे किया होगा, जिनके लिए वे मशहूर हैं।
Credit: Social-Media/Istock
क्या आपने होटल की तरह ही एक बनी एक जगह मोटल के बारे में सुना है ?
Credit: Social-Media/Istock
अगर हम आपसे होटल और मोटल के बीच का अंतर पूछें तो क्या आप बता पाएंगे ?
Credit: Social-Media/Istock
आज हम आपको होटल और मोटल के बीच का बड़ा अंतर बताने जा रहे हैं जो शायद आपने कभी नहीं सुना होगा।
Credit: Social-Media/Istock
होटल लोगों के रुकने के लिए होता है, यहां पर लोगों को काफी खर्च देना पड़ता है। होटल में कई कमरे होते हैं। यहां एक बार में कई यात्री ठहर सकते हैं। यहां एक साथ पार्किंग, किचन, खाना जैसी सुविधाएं आपको मिलती हैं।
Credit: Social-Media/Istock
भारत के मशहूर होटलों की बात करें तो यहां पर ताज महल होटल, ओबेरॉय, रेडिसन, ली मेरिडियन जैसे होटलों के नाम आते हैं। इन्हें वन स्टार से 7 स्टार की कैटेगरी में रखा जाता है।
Credit: Social-Media/Istock
मोटर और होटल से मिलकर बना शब्द मोटल है। हाईवे पर मौजूद इस जगह पर लंबा सफर करने वाले रुकते हैं। वे यहां पर विश्राम कर सकते हैं। यहां किचन जैसी जगहें नहीं होतीं बल्कि कमरे के पास ही यहां पार्किंग होती है।
Credit: Social-Media/Istock
अधिकांश मोटल आपको विदेशों में देखने को मिलते हैं। ये काफी कम खर्च में आराम की सुविधा देते हैं और इन्हें बनाने में बहुत खर्च भी नहीं आता है।
Credit: Social-Media/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स