परिणामस्‍वरूप और फलस्‍वरूप में क्‍या अंतर है, 99% लोग नहीं जानते जवाब

Shaswat Gupta

Nov 27, 2024

आपने पुस्‍तकों से लेकर अखबारों तक में 'परिणामस्‍वरूप और फलस्‍वरूप' शब्‍द जरूर सुने होंगे।

Credit: Istock

लेकिन परिणामस्‍वरूप और फलस्‍वरूप को लेकर कई बार लोग कन्‍फ्यूज हो जाते हैं।

Credit: Istock

आज हम आपको बताएंगे कि, परिणामस्‍वरूप और फलस्‍वरूप में क्‍या अंतर है ?

Credit: Istock

परिणामस्वरुप को अंग्रेजी में as a result of और फलस्‍वरूप को If So लिखते हैं।

Credit: Istock

दोनों ही शब्‍दों का इस्‍तेमाल नतीजा या परिणाम दर्शाने वाले वाक्‍य में इस्‍तेमाल किया जाता है।

Credit: Istock

परिणामस्वरूप प्रभाव दर्शाता है, जैसे- 'ज़्यादा बारिश हुई है परिणामस्वरूप जलाशय भर गए।'

Credit: Istock

फलस्‍वरूप शब्‍द किसी घटना या कार्यक्रम के कारण होने वाले नतीजे को भी दर्शाता है।

Credit: Istock

उदाहरणार्थ- बाढ़ से फसल बह जाने के फलस्वरूप महंगाई छात्र अपनी मेहनत के फलस्वरूप पास हुआ।

Credit: Istock

दोनों शब्‍दों का अर्थ लगभग एक एक ही है, प्रतिध्‍वनि के आधार पर इस्‍तेमाल अलग-अलग होता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पंखा के बीच कहां है खंभा, बड़े-बड़े तुर्रम खां नहीं ढूंढ पाए

ऐसी और स्टोरीज देखें