US और USA में क्या है अंतर, जानकर कहेंगे 'ओह मॉय गॉड'

Kishan Gupta

Dec 12, 2024

अमेरिका का नाम हम सभी बचपन से सुनते आ रहे हैं।

Credit: iStock

काफी पुरानी फिल्मों में भी अमेरिका का जिक्र हुआ करता था।

Credit: iStock

ध्यान देने वाली बात यह है कि अमेरिका के लिए कभी US तो कभी USA का जिक्र होता है।

Credit: iStock

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि US और USA में क्या अंतर है?

Credit: iStock

सबसे पहले आपको बता दें, US और USA में कोई अंतर नहीं है।

Credit: iStock

कुछ लोग अमेरिका को यूनाइटेड स्टेट यानी US कहकर बुलाते हैं।

Credit: iStock

तो कुछ लोग इसे यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका यानी USA कहकर बुलाते हैं।

Credit: iStock

अमेरिका एक महाद्वीप है, जो कई देशों और राज्यों से मिलकर बना है।

Credit: iStock

इसमें कुल 50 राज्य और संघीय जिलों के साथ कई छोटे द्वीप भी शामिल हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​वो कौन सा शहर है जो सर्दी में रोज खा रहे लोग, विद्वान भी न बता पाए नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें