वीज़ा और पासपोर्ट में क्‍या अंतर है, आज तो जान ही लीजिए

Shaswat Gupta

Dec 19, 2024

वीज़ा और पासपोर्ट के बीच का अंतर यदि आप भी नहीं समझते हैं तो आज जान लें।

Credit: Istock/Social-Media

पासपोर्ट नागरिकता दर्शाता है जो कि, विदेश जाने के लिए जरूरी दस्‍तावेजों में से एक है।

Credit: Istock/Social-Media

वहीं, वीजा किसी दूसरे देश में एंट्री करने का एक आधिकारिक डॉक्‍यूमेंट है।

Credit: Istock/Social-Media

पासपोर्ट नीले रंग का होता है और आम नागिरकों के लिए है। इसके लिए कोई भी आवेदन कर सकता है।

Credit: Istock/Social-Media

वीजा तय समय सीमा के लिए मिलता है, यानी लिमिटेड ही आप दूसरे देश में गुजार सकते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

पासपोर्ट तीन तरह के हैं, साधारण पासपोर्ट, डिप्लोमेटिक पासपोर्ट और आधिकारिक पासपोर्ट।

Credit: Istock/Social-Media

पासपोर्ट के बिना आप किसी अन्‍य देश के वीजा के लिए अप्‍लाई नहीं कर सकते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

कुछ देशों में एडवांस में वीजा का आवेदन करना पड़ता है। कहीं पर ऑन अराइवल मिलता है।

Credit: Istock/Social-Media

कुछ देश वीजा के लिए इंटरव्यू-स्क्रीनिंग टेस्ट लेते हैं। जैसे-USA टेस्‍ट लेता है।

Credit: Istock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​सूरमाओं के फूफा ही खोजकर दिखाएंगे 74, बच्‍चों के बस की बात नहीं

ऐसी और स्टोरीज देखें