Jun 6, 2024
CNG, LPG और PNG के बारे में तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन क्या आप इनके बीच का अंतर जानते हैं ?
Credit: Social-Media/Istock
यदि आप CNG, LPG और PNG के बारे में नहीं जानते हैं तो आज आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा।
Credit: Social-Media/Istock
CNG का फुल फॉर्म Compressed Natural Gas, LPG का फुल फॉर्म Liquefied Petroleum Gas और PNG का फुल फॉर्म Piped Natural Gas होता है।
Credit: Social-Media/Istock
CNG वाहनों में, LPG खाना बनाने में और PNG का प्रयोग केवल कॉमर्शियल और घरेलू कामकाज के दौरान होता है।
Credit: Social-Media/Istock
CNG को कंप्रेस करके रखने के लिए सिलेंडर की आवश्यकता होता है ताकि कई दिनों तक इस्तेमाल हो सके। LPG को सिलेंडर में और PNG को पाइपलाइन के माध्यम से पहुंचाया जाता है।
Credit: Social-Media/Istock
CNG को हाई प्रेशर में (200 BR) कंप्रेस करते हैं। LPG का कैलोरिफिक मान 94 MJ/m3 (26.1kWh/m³) होता है। PNG का दबाव 4 bar से लेकर 21 मिलीमीटर तक होता है।
Credit: Social-Media/Istock
हवा से भारी गैस केवल LPG ही होती है। ये गैस प्रोपेन, प्रोपलीन, ब्यूटेन और ब्यूटाइलीन जैसी विभिन्न गैसों के मिश्रण से बनती है। इससे आग लगने का खतरा कुछ ज्यादा होता है।
Credit: Social-Media/Istock
CNG और PNG नेचुरल तो एलपीजी पेट्रोलियम गैस की श्रेणी में आती है।
Credit: Social-Media/Istock
अब अगर आपसे कोई CNG, LPG और PNG के बीच का अंतर पूछ तो उसे जवाब जरूर दीजिएगा।
Credit: Social-Media/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स