Dec 2, 2024

अंग्रेजी शब्द है Mug, हिन्दी नाम जान उछल जाएंगे

Kaushlendra Pathak

शब्दों का मायाजाल

हम आप रोजाना कई शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। इनमें कई शब्द दूसरी भाषा से लिए गए हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है।

Credit: social-media

शब्दों का खेल

हिन्दी में भी लोग कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जो असल में हिन्दी के हैं ही नहीं।

Credit: social-media

जस का तस इस्तेमाल

खासकर, अंग्रेजी भाषा के कई शब्दों का हिन्दी में जस का तस इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: social-media

अनोखा शब्द

आज हम आपको एक ऐसे ही शब्द के बारे में बताएंगे, जिसका हिन्दी नाम शायद ही आप जानते होंगे।

Credit: social-media

Mug

Mug शब्द का तो हम सब इस्तेमाल करते हैं।

Credit: social-media

अंग्रेजी शब्द

हिन्दी में भी लोग मग शब्द का ही इस्तेमाल करते हैं, जो अंग्रेजी का शब्द है।

Credit: social-media

क्या आप जानते हैं?

लेकिन, क्या आप जानते हैं Mug को हिन्दी में क्या कहते हैं ?

Credit: social-media

क्या आप जानते हैं ?

इसका सही जवाब ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं होगा।

Credit: social-media

ये है हिन्दी नाम

Mug को हिनदी में लोटा, प्याला या फिर कटोरा भी कहते हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: हिंदी बायीं तरफ से तो उर्दू को क्यो लिखते हैं दायीं तरफ से, जानना जरूरी