Dec 11, 2024

नेपाल के झंडे में लगे चांद -सूरज क्या है मतलब, सच जरूर जान लें

Kaushlendra Pathak

हर देश की खासियत

दुनिया के किसी भी देश में आप चले जाएं, आपको हर जगह रहन-सहन, खान-पान और देश का झंडा भी अलग देखने को मिलेगा।

Credit: social-media

अलग पहचान

इन्हीं चीजों से हर देश की अपनी अलग पहचान है, जिससे उसको लोग जानते हैं।

Credit: social-media

नेपाल का झंडा

इसी कड़ी में आज हम आपको नेपाल के झंडे के बारे में मजेदार जानकारी देंगे।

Credit: social-media

आपने भी जरूर देखा होगा

नेपाल के झंडे को आप सबने जरूर देखा होगा।

Credit: social-media

दो-दो त्रिकोण

नेपाल के झंडे में दो-दो त्रिकोण बने हुए हैं।

Credit: social-media

चांद और सूरज

इतना ही नहीं ध्वज पर चांद और सूरज भी बने हुए हैं।

Credit: social-media

क्या आप जानते हैं?

लेकिन, क्या आप जानते हैं चांद और सूरज का मतलब क्या है?

Credit: social-media

ये है मतलब

इसका मतलब है देश तब तक जिंदा रहेगा, जब तक चांद- सूरज तारे रहेंगे।

Credit: social-media

ये है असली सच्चाई

चांद नेपाल के हिमालयी क्षेत्र की ठंडक को दर्शाता है। वहीं, सूरज तराई क्षेत्र की गर्मी को दर्शाता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: छोटे बच्चे ने झट से ढूंढ लिया अनार, दम है तो आप ढूंढकर दिखाएं