Nov 11, 2024
दुनिया में कई मुहावरे बने हुए हैं, जिनमें एक है 'सोने पर सुहागा'। इस मुहावरे का लोग काफी इस्तेमाल भी करते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, कभी सोचा है 'सुहागा' का मतलब क्या होता है?
Credit: social-media
मुहावरे का अर्थ बहुत लोगों को पता होगा। लेकिन, सुहागा का मतलब अच्छे-अच्छों को नहीं होगा।
Credit: social-media
अगर आप भी इसका जवाब नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
दरअसल, सुहागा क्रिस्टल की तरह एक ठोस चीज होती है। दिखने में एक फिटकरी की तरह होती है।
Credit: social-media
इसका रंग सफेद होता है और गंधरहित होता है। सुहागा को बोरेक्स भी कहा जाता है।
Credit: social-media
यह सफेद पाउडर के रूप में मिलता है और पानी में आसानी से घुल जाता है।
Credit: social-media
जब सोने के गहने बनाए जाते हैं, तो उसमें सुहागा मिला दिया जाता है।
Credit: social-media
सुहागा मिलाने से सोने में जितनी भी अशुद्धियां होती हैं, वो अलग हो जाती हैं। सोना शुद्ध और नरम बन जाता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More