THAR गाड़ी का नाम तो खूब सुना, अब मतलब भी जान लीजिए

Kishan Gupta

Jan 11, 2025

THAR गाड़ी का नाम सुनते ही धाक जमाने वाली चीजें दिमाग में आने लगती हैं।

Credit: Unsplash

THAR का नाम और इसका कंफर्ट हर कोई लेना चाहता है।

Credit: Unsplash

ये काफी जबरदस्त लुक देता है और इसके नाम में एक स्वैग भी है।

Credit: Unsplash

मार्केट में बिकने वाली गाड़ियों में THAR का नाम टॉप लिस्ट में रहता है।

Credit: Unsplash

ऐसे में जब आपने THAR का नाम इतना सुना ही है तो क्या इसका मतलब जानते हैं..

Credit: Unsplash

तो आइए आज हम आपको THAR का मतलब बताते हैं..

Credit: Unsplash

बता दें, THAR एक तरह की बकरी होती है, जिसे हिमालयन सीरो कहा जाता है।

Credit: Unsplash

वहीं, भारत और पाकिस्तान में फैले मरुस्थल को भी थार के नाम से ही जाना जाता है।

Credit: Unsplash

माना जाता है कि इसी थार (मरुस्थल) के नाम THAR गाड़ी का नाम रखा गया है।

Credit: Unsplash

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया में कहां हुई थी सबसे पहली एयरस्ट्राइक, जानकार ही बता पाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें