Mar 13, 2023

क्या था भारत में चलने वाली पहली ट्रेन का नाम, कितने लोगों ने किया था सफर

Kaushlendra Pathak

भारत में चलने वाली पहली ट्रेन का नाम

भारतीय रेल नेटवर्क का पूरी दुनिया में नाम है। देश के ज्यादातर लोग ट्रेन से ही सफर करते हैं। इतना ही नहीं दुनिया के सबसे बड़े चौथे रेल नेटवर्क में इसकी गिनती होती है। वर्तमान में भारत में कई तरह की ट्रेनें चल रही हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं भारत में चलने वाली पहली ट्रेन का क्या नाम था और उसमें एक साथ कितने लोगों ने सफर किए थे।

Credit: Social-Media

कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी हो...

इतिहास में दिलचस्पी रखने वालों को हो सकता है इसके बारे में जानकारी हो, जबकि कई लोग इससे अनजान हों।

Credit: Social-Media

आज जान लें पहली ट्रेन का नाम

आज हम आपको बतातें हैं भारत में चलने वाली पहली ट्रेन का क्या नाम था और कितने लोगों ने इसमें सफर किया था।

Credit: Social-Media

1853 में चली थी पहली ट्रेन

भारत में पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 में चलाई गई थी।

Credit: Social-Media

पहली ट्रेन का नाम डेक्कन क्वीन

भारत में चलने वाली पहली ट्रेन का नाम डेक्कन क्वीन था।

Credit: Social-Media

ट्रेन में कुळ 14 डिब्बे थे

इस ट्रेन में कुल 14 डिब्बे थे और 400 लोगों ने सफर किया था।

Credit: Social-Media

ठाणे तक चली थी पहली ट्रेन

भारत की पहली ट्रेन बोरीबंदर से ठाणे तक चली थी।

Credit: Social-Media

तीन इंजनों का किया गया था इस्तेमाल

इस ट्रेन को चलाने के लिए तीन इंजनों का इस्तेमाल किया गया था। जिसने नाम साहिब, सिंध और सुल्तान थे।

Credit: Social-Media

34 किलोमीटर चली थी ट्रेन

34 किलोमीटर का यह सफर एक घंटे 15 मिनट में पूरा किया गया था।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: Optical Illusion: तस्वीर में हैं कितने अंडे? तेज दिमाग वाले भी बताने में हुए फेल