Oct 31, 2023

मंचूरियन तो खूब खाते हैं, लेकिन असली मतलब और ये सच्चाई नहीं जानते होंगे

Kaushlendra Pathak

मंचूरियन को काफी पसंद करते हैं लोग

युवाओं में मंचूरियन डिश को लेकर काफी क्रेज है। काफी संख्या में लोग मंचूरियन को पसंद करते हैं और चटकारे लेकर खाते हैं। लेकिन, आज हम आपको मंचूरियन के बारे में ऐसी सच्चाई बताएंगे, जिनके बारे में काफी कम लोग जानते होंगे।

Credit: social-media

चेक करें अपना IQ

चर्चा में मंचूरियन डिश

पिछले कुछ सालों से मंचूरियन डिश काफी चर्चा में है। चिकन मंचूरियन हो या फिर वेज मंचूरियन दोनों को लोग काफी पसंद करते हैं।

Credit: social-media

कहां से आया है मंचूरियन शब्द

लेकिन, कभी सोचा है ये शब्द कहां से आया है और इसका क्या मतलब है?

Credit: social-media

कुछ शौकीन जरूर जानते होंगे

हो सकता है कुछ शौकीनों को जरूर इसके बारे में जानकारी होगी।

Credit: social-media

आज जान लीजिए जवाब

अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

असली अर्थ है मंचूरिया

मंचूरियन शब्द का असली अर्थ मंचूरिया होता है। मंचूरिया उत्तर-पूर्व चीन के मूल निवासी को कहते हैं।

Credit: social-media

ये है कहानी

ऐसा कहा जाता है कि इस डिश का आविष्कार 1975 में मुंबई क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के कूक नेल्सन वांग ने किया था।

Credit: social-media

इस तरह हुआ मंचूरियन का निर्माण

एक कस्टमर ने मेन्यू कार्ड से अलग डिश बनाने के लिए कहा तो उन्होंने डिश का निर्माण किया।

Credit: social-media

अब तो समझ गए पूरी कहानी

लिहाजा, आप ये मत समझिएगा कि ये चाइनीज डिश है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: OMG: ट्रेन है या चमगादड़! यहां हवा में उल्टा लटककर चलती है रेलगाड़ी