Jan 6, 2025
किंग कोबरा विषैले सांपों में दुनिया का सबसे लंबा सांप है।
Credit: Istock
इसके अलावा किंग कोबरा को दुनिया का सबसे खतरनाक सांप भी माना जाता है।
Credit: Istock
किंग कोबरा के काटने पर इंसान का बच पाना लगभग असंभव है।
Credit: Istock
किंग कोबरा को नागराज भी कहा जाता है।
Credit: Istock
क्या आप जानते हैं कि किंग कोबरा के दौड़ने की स्पीड कितनी होती है।
Credit: Istock
अगर किंग कोबरा ने इंसान को खदेड़ लिया तो समझ लो उसकी मौत पक्की है।
Credit: Istock
आपको बता दें कि किंग कोबरा की स्पीड 18 किलोमीटर प्रतिघंटे होती है।
Credit: Istock
वहीं अगर इंसान की बात करें तो उसकी स्पीड औसतन 13 किलोमीटर प्रतिघंटे होती है।
Credit: Istock
इसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि किंग कोबरा इंसानों से तेज भागता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स