May 23, 2024

​पाकिस्तान में कुल कितनी है सिखों की आबादी, जरूर जानना चाहिए जवाब​

Ikramuddin

पाकिस्तान, भारत का पड़ोसी देश है और आजादी से पहले देश का हिस्सा था।​

Credit: X-com

शरीर में घुसी आत्मा

भारत की तरह पाकिस्तान में भी मुस्लिम, हिंदू, सिख और अन्य धर्मों को मानने वाले हैं।​

Credit: X-com

मगर धर्म के आधार पर बने पाकिस्तान में मुस्लिमों की आबादी सबसे ज्यादा है।​

Credit: X-com

मगर कभी सोचा है कि पाकिस्तान में मुस्लिमों के अलावा अन्य धर्मों की आबादी कितनी है।​

Credit: X-com

अगर नहीं जानते हैं तो जवाब उम्मीद से अलग मिलने वाला है।​

Credit: X-com

पहले पाकिस्तान में जहां अच्छी खासी बड़ी सिखों की थी वो अब काफी कम है।​

Credit: X-com

अनुमान है कि पाकिस्तान में सिखों की कुल आबादी 20-30 हजार के बीच होगी।​

Credit: X-com

इसके अलावा पड़ोसी देश में हिंदू धर्म को मानने वालों की आबादी भी कम है।​

Credit: X-com

अनुमान है कि पूरे पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी महज 2.14 फीसदी ही है।​

Credit: X-com

Thanks For Reading!

Next: किताबों के बीच में रखी है एक पेंसिल, मगर कॉलेज टॉपर भी नहीं खोज पाएंगे