Jul 11, 2024
चांदनी चौक में कहां पड़ी चांदनी, जिससे नाम पड़ गया 'चांदनी चौंक'
Ikramuddinराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदनी चौक का इलाका आज पूरी दुनिया में मशहूर है।
ये वो इलाका है जहां मुगलकाल से लेकर ब्रिटिश हुकूमत की झलक आज भी है।
जानते हैं चांदनी चौक को मुगल बादशाह शाहजहां के हुकुम से बसाया गया था।
माना जाता है कि इसका डिजाइन मुगल बादशाह की बेटी जहांआरा ने बनाया।
मगर दिमाग में सवाल जरूर आया होगा कि इसका नाम चांदनी चौक कैसे पड़ा।
नहीं जानते हैं तो आज चांदनी चौक से जुड़ी ऐसी ही रोचक जानकारी मिलेंगी।
पहले लालकिले के ठीक सामने बने चांदनी चौक का मतलब जान लीजिए।
इसका मतलब 'चांदनी रात में चमकता हुआ बाजार या चौराहा' माना जाता है।
कहते हैं कि चांदनी चौक में एक तालाब था जो चांद की रोशनी में चमकता था।
इसी वजह से लालकिले के ठीक सामने मौजूद इलाके का नाम चांदनी चौक पड़ गया।
Thanks For Reading!
Next: सांप का फन दबोच लेता है नेवला, मगर किस उम्र में जवान होता है ये शिकारी
Find out More