अजब: 100 हाथियों से भी ज्यादा, कितना होता है एक बादल का वजन

Aditya Sahu

Oct 26, 2024

आसमान में दिखते हैं बादल

बरसात के दिनों में आसमान में ढेर सारे बादल नजर आते हैं।

Credit: Istock

धरती मां की बुझाते हैं प्यास

यही बादल हमारी धरती मां की प्यास भी बुझाते हैं।

Credit: Istock

छोटे-बड़े तमाम तरह के बादल

आपने देखा होगा कि आसमान में छोटे-बड़े तमाम तरह के बादल नजर आते हैं।

Credit: Istock

कितना होता है एक बादल का वजन

क्या आप जानते हैं कि एक बादल का वजन कितना होता है।

Credit: Istock

100 हाथियों से भी ज्यादा

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बादल का वजन औसतन 100 हाथियों के वजन से भी ज्यादा होता है।

Credit: Istock

1.1 मिलियन पाउंड

बता दें कि एक बादल का औसतन वजन 1.1 मिलियन पाउंड यानि 4 लाख 50 हजार किलोग्राम होता है।

Credit: Istock

इतने वजन के बाद भी तैरते हैं बादल

हैरान करने ही वाली बात है कि इतने वजन के बाद भी बादल आसानी से आसमान में तैरते हैं।

Credit: Istock

बूंदें होती हैं काफी छोटी

हम सभी जानते हैं कि बादल कितना भी बड़ा हो लेकिन उसकी बूंदें काफी छोटी होती हैं।

Credit: Istock

कितना होता है पानी

बता दें कि एक बादल में कुछ ग्राम से लेकर हजारों टन तक पानी हो सकता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आखिर V शेप में क्यों उड़ते हैं पक्षी, वजह जानकर आंखें खुली रह जाएंगी

ऐसी और स्टोरीज देखें