रेलवे में UR डिब्बे का मतलब क्या होता है, नहीं जाना तो पछताएंगे

Shaswat Gupta

Nov 21, 2024

ट्रेन से लेकर रेलवे प्‍लेटफॉर्म तक आपने कई चीजों को नोटिस किया होगा।

Credit: Social-Media

कई चीजें या निशान ऐसे मिलते हैं जिनके बारे में खुद TTE को भी नहीं पता होता।

Credit: Social-Media

मगर क्‍या आपको पता है कि, रेलवे में UR डिब्बे का मतलब क्या होता है ?

Credit: Social-Media

अगर आपको रेलवे में UR डिब्बे के मतलब के बारे में नहीं पता है तो हम बताते हैं।

Credit: Social-Media

दरअसल, रेलवे ने अलग-अलग श्रेणी के कोच को उसमें मिलने वाली सुविधाओं के आधार पर बांटा है।

Credit: Social-Media

रेलवे में H1 सबसे प्रीमियम क्‍लास की श्रेणी है जिसका किराया भी ज्यादा है।

Credit: Social-Media

H को AC के लिए सांकेतिक भाषा के तौर पर यूज़ किया जाता है, इसी प्रकार UR भी है।

Credit: Social-Media

UR डिब्बे का मतलब UnReserved coaches यानी जनरल कोच होता है।

Credit: Social-Media

अगर आपके पास H1 का टिकट हो तो भूलकर भी UR में मत जाइएगा नहीं तो नुकसान होगा।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 85 की भीड़ में 35 ढूंढ़ने में निकल जाएगी सारी अकड़, दम है तो खोज लें

ऐसी और स्टोरीज देखें