Sep 30, 2024

शिवाजी के सबसे खास तलवार का क्या नाम था, भारत नहीं इस देश के पास है

Kaushlendra Pathak

गौरवशाली इतिहास

ये तो हम सब जानते हैं भारत का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। यहां एक से एक योद्धाओं ने जन्म लिए हैं और अपनी वीरता से देश को गौरवान्वित किए हैं।

Credit: social-media

छत्रपति शिवाजी

वीर योद्धाओं में एक नाम छत्रपति शिवाजी का भी है।

Credit: social-media

शिवाजी राजे भोंसले

शिवाजी का पूरा नाम शिवाजी राजे भोंसले था। शिवाजी ने बहुत कम उम्र में राजनीति और युद्ध नीति सीख ली थी।

Credit: social-media

वीर योद्धा शिवाजी

इतना ही नहीं उन्होंने कई लड़ाइयां लड़ी और दुश्मनों को धूल चटाए।

Credit: social-media

शिवाजी का सबसे खास तलवार

लेकिन, आज हम बात करेंगे शिवाजी के सबसे खास तलवार के बारे में।

Credit: social-media

शिवाजी के पास तीन तलवार

शिवाजी के पास तीन तलवार थे भवान, तुलजा और जगदंबा।

Credit: social-media

दो तलवारों के बारे में कोई जानकारी नहीं

भवानी और तुलजा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। दोनों तलवारें तकरीबन 200 सालों से गुम हैं।

Credit: social-media

जगदंबा

लेकिन, जगदंबा तलवार इस समय लंदन में विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय में है।

Credit: social-media

वापस लाने का प्रयास

इस तलवार को भी वापस लाने के लिए भारत प्रयास कर रहा है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: किस डांस स्‍टाइल का नाम उल्‍टा-सीधा एक समान है, 99% लोग नहीं जानते