FIFA वर्ल्ड कप ट्रॉफी हो गई थी चोरी, एक कुत्ते ने सूंघकर ढूंढ निकाला

Aditya Sahu

Dec 19, 2022

अर्जेंटीना ने जीता वर्ल्ड कप 2022

फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में लियोनल मेसी की कप्तानी वाली टीम अर्जेंटीना ने डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

Credit: Twitter

पेनल्टी शूट आउट में दी मात

अर्जेंटीना ने फ्रांस को फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में पेनल्टी शूट आउट में 4-2( 3-3 )के अंतर से मात दी।

Credit: Twitter

36 साल बाद जीता अर्जेंटीना

अर्जेंटीना ने इसके साथ ही 36 साल लंबे इंतजार के बाद खिताब अपने नाम कर लिया।

Credit: Twitter

नहीं है ओरिजिनल ट्रॉफी

बता दें कि विश्व चैंपियन बनने के बाद अर्जेंटीना को जो ट्रॉफी दी गई, वह ओरिजिनल ट्रॉफी नहीं है। यह Jules Rimet Trophy का दूसरा वर्जन है।

Credit: Twitter

चोरी हो गई थी ट्रॉफी

बता दें कि साल 1966 में फीफा की ओरिजिनल ट्रॉफी चोरी हो गई थी। एक कुत्ते ने सूंघकर इसे ढूंढ निकाला था।

Credit: Twitter

अब दी जाती है डुप्लीकेट ट्रॉफी

बता दें कि फीफा कप में पहले Jules Rimet Trophy दी जाती थी। हालांकि, अब इसका दूसरा वर्जन दिया जाता है। इसे सिल्वियो गजानिगा ने डिजाइन किया है।

Credit: Twitter

1930 में खेला गया पहला वर्ल्ड कप

बता दें कि फीका का पहला वर्ल्ड कप साल 1930 में उरुग्वे में खेला गया था।

Credit: Twitter

1946 में रखा गया नाम

साल 1946 में फीफा ट्रॉफी का नाम वर्ल्ड कप के संस्थापक तथा फीफा अध्यक्ष फ्रेंचमैन जूल्स रिमेट के नाम पर रखा गया।

Credit: Twitter

मेसी को मिला गोल्डेन बॉल अवार्ड

बता दें कि अर्जेंटीना ने न सिर्फ वर्ल्ड कप 2022 जीता, बल्कि अर्जेंटीना के कप्तान मेसी को गोल्डन बॉल पुरस्कार भी मिला।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लड़की ने बुक किया कैब, इतना पसंद आया ड्राइवर कि उसके साथ करने लगी ऐसा काम

ऐसी और स्टोरीज देखें