बिजली से चलती है लोहे की ट्रेन फिर क्यों नहीं लगता करंट, जानना जरूरी

Aditya Sahu

Nov 24, 2024

बिजली से चलती हैं ट्रेनें

आजकल अधिकतर ट्रेनें बिजली से चलती हैं।

Credit: Twitter

लोहे की बनी होती हैं ट्रेनें

हम सभी जानते हैं कि ट्रेनें लोहे की बनी होती हैं।

Credit: Twitter

लोहे में आता है करंट

हम सभी जानते हैं कि लोहे में भरपूर करंट आता है।

Credit: Twitter

ट्रेन में बैठे लोगों को क्यों नहीं लगता करंट

जब लोहे में भरपूर करंट आता है तो ट्रेन में बैठे लोगों को क्यों करंट नहीं लगता है।

Credit: Twitter

हम बताते हैं जवाब

तो चलिए हम इस सवाल का जवाब आपको बताते हैं।

Credit: Twitter

ट्रेन और बिजली के तार के बीच संबंध

बता दें कि ट्रेन और बिजली के तार के बीच सीधा संबंध नहीं होता है।

Credit: Twitter

इंजन के ऊपर लगा होता है पेंटोग्राफ

बता दें कि ट्रेन के इंजन के ऊपर पेंटोग्राफ लगा होता है, यही बिजली के तारों से सटा होता है।

Credit: Twitter

पेंटोग्राफ में लगेहोते हैं इंसुलेटर

इन्हीं पेंटोग्राफ में इंसुलेटर लगे होते हैं, जो ट्रेन तक करंट पहुंचने से रोकते हैं।

Credit: Twitter

ट्रेन के अंदर होती है DC सप्लाई

दूसरी तरफ ट्रेन के अंदर बिजली की DC सप्लाई होती है, जिससे किसी को करंट नहीं लगता है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: FLOW के घर में BLOW ने मारी एंट्री, कोई शातिर ही ढूंढ पाएगा

ऐसी और स्टोरीज देखें