भेड़िये को कब चढ़ती है जवानी, सुनकर दिमाग की नसें हिल जाएंगी
Shaswat Gupta
Sep 5, 2024
भेड़िये के आतंक से इन दिनों यूपी के बहराइच में सनसनी का माहौल है।
Credit: Istock
ये रहा जवाब
ऐसे में इस जानवर से बचने के लिए लोग भेड़िए की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।
Credit: Istock
कई लोगों ने भेड़िये के प्रजनन काल के बारे में जानना चाहा है, जिसके बारे में हम बताते हैं।
Credit: Istock
largecarnivores.fi के मुताबिक, भेड़िये का प्रजनन काल फरवरी और मार्च में होता है।
Credit: Istock
60 से 63 दिन की गर्भधारण अवधि के बाद मई के मध्य में इनके शावक पैदा होते हैं।
Credit: Istock
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहली बार प्रजनन के समय मादा भेड़िया 3 और नर 2 वर्ष के होते हैं।
Credit: Istock
वहीं, दावा है कि भेड़िये हर 17 दिनों में लगभग 24 से 36 घंटों तक प्रजनन करते हैं।
Credit: Istock
इस तरह ये कहा जा सकता है कि, 3 और नर 2 वर्ष की आयु में भेड़िये जवान हो जाते हैं।
Credit: Istock
डिस्क्लेमर: इंटरनेट पर उपलब्ध इन तथ्यों की पुष्टि टाइम्स नाउ नवभारत नहीं करता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बल के बीच जाकर छिप गया है छल, खोजने में दिमाग हिल जाएगा
ऐसी और स्टोरीज देखें