जब हवाई-जहाज के टॉयलेट में करते हैं फ्लश, तो कहां जाती है गंदगी?

Aditya Sahu

May 5, 2023

हवाई जहाज का टॉयलेट

जब हम हवाई यात्रा पर होते हैं तो हवाई जहाज के टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Twitter

आखिर कहां जाती है गंदगी?

जब हवाई जहाज के टॉयलेट में फ्लश किया जाता है तो उसकी गंदगी कहांं जाती है?

Credit: Twitter

क्या नीचे गिरता है जमीन पर?

कभी न कभी लोगों के दिमाग में आता होगा कि क्या गंदगी जमीन पर गिरती है?

Credit: Twitter

या हवा में उड़ जाती है गंदगी?

कई लोगों के दिमाग में यह भी आता होगा कि कहीं हवा में तो गंदगी नहीं उड़ा दी जाती है?

Credit: Twitter

हवाई जहाज में होता है टैंक

बता दें कि हवाई जहाज में एक 200 लीटर का टैंक होता है।

Credit: Twitter

इसी टैंक में जाता है मल

इसी 200 लीटर की टैंक में यात्रियों द्वारा किया गया मल इकट्ठा होता है।

Credit: Twitter

होता है वैक्यूम टॉयलेट

बता दें कि हवाई जहाज में वैक्यूम टॉयलेट होता है।

Credit: Twitter

पानी एक तरफ और मल दूसरे तरफ

इससे पानी एक तरफ और मल दूसरे तरफ चला जाता है।

Credit: Twitter

एयरपोर्ट पर किया जाता है खाली

इसके बाद जब यात्रा के बाद हवाई जहाज रुकता है तो इसका टैंक एयरपोर्ट पर खाली कर लिया जाता है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस महिला से गले लगने के लिए तरसते हैं लोग, बदले में लेती है खास 'चीज'

ऐसी और स्टोरीज देखें