Aug 6, 2024
एक कहावत तो आप सबने सुनी होगी, 'संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे'। दरअसल, अंडे को प्रोटीन का खजाना माना गया है और सेहत के लिए यह काफी फायदेमंद भी है।
Credit: social-media
डॉक्टर्स भी लोगों को अंडे खाने की सलाह देते हैं।
Credit: social-media
कई लोग तो रोजाना अंडे का सेवन करते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, आज हम आपको बताएंगे दुनिया में कहां सबसे सस्ता और महंगा अंडा मिलता है।
Credit: social-media
भारत में एक अंडे की कीमत आमतौर पर 6 से 7 रुपए है। हालांकि, समय और मौसम के हिसाब से कई बार दाम बदल जाते हैं।
Credit: social-media
अक्सर लोगों को लगता है कि अंडा कितना महंगा है।
Credit: social-media
लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी दुनिया में सबसे महंगा अंडा स्विट्जरलैंड में मिलता है। यहां 12 अंडों की कीमत 574. 44 रुपए है। यानी एक अंडे कीमत 47. 87 रुपए है।
Credit: social-media
अब सवाल ये उठता है कि दुनिया का सबसे सस्ता अंडा कहां मिलता है।
Credit: social-media
तो हम आपको बता दें कि क्राउड -सोर्स्ड डेटा वेबसाइट नम्बियो के मुताबिक, दुनिया में सबसे सस्ता अंडा भारत में ही मिलता है। यहां 12 अंडों की कीमत 80.83 रुपए है। यानी एक अंडे की कीमत 6. 73 रुपए है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More