​लंच-डिनर में किंग कोबरा को कच्‍चा चबाते हैं ये जानवर, नाम चौंका देंगे​

Shaswat Gupta

Sep 30, 2024

​किंग कोबरा का सबसे बड़ा दुश्मन नेवला है, जो तेज दांतों से कोबरा को कुतर देता है।​

Credit: Social-Media/Istock

​दूसरा जानवर खुद किंग कोबरा है जिसके पसंदीदा भोजन में दूसरे कोबरा सांप हैं।​

Credit: Social-Media/Istock

​हनी बैजर यानी बिज्‍जू भी किंग कोबरा को देखते ही फाड़कर खा जाता है।​

Credit: Social-Media/Istock

​किंग कोबरा को ऊंचे आसमान से देखकर चील भी पटककर मारने के बाद खा जाती है।​

Credit: Social-Media/Istock

​बाज भी अपने मजबूत पंजों और नुकीली चोंच से किंग कोबरा का सिर पीटकर उसे खाता है।​

Credit: Social-Media/Istock

​मगरमच्छ को किंग कोबरा खाना बेहद पसंद है क्‍योंकि, उसकी चमड़ी पर जहर असर नहीं करता।​

Credit: Social-Media/Istock

​सेक्रेटरी बर्ड किंग कोबरा को लंबी टांगों से तेजी से कुचलकर उसे खा जाती है।​

Credit: Social-Media/Istock

​मॉनीटर लिजर्ड और कमाडो ड्रैगन को भी किंग कोबरा का शिकार करना पसंद है।​

Credit: Social-Media/Istock

​दिखने में सुंदर लगने वाला मोर भी किंग कोबरा सांपों को मारकर खाने में महारत रखता है।​

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​बच्‍चों ने तो ALONE ढूंढ़ लिया मगर बड़ों को याद आई नानी, क्‍या आपमें है दम

ऐसी और स्टोरीज देखें