शेर से लंबी है इस चींटी की जिंदगी, 15 साल की उम्र में आता है बुढ़ापा

Ikramuddin

Nov 25, 2024

जंगल के राजा शेर और चींटी में जमीन आसमान का फर्क होता है।

Credit: Twitter/Meta-AI

ये है जवाब

शेर जिससे जंगल के दूसरे जानवर डरते हैं वहीं चींटी का वजूद बहुत छोटा है।

Credit: Twitter/Meta-AI

मगर सवाल पूछा जाए कि दोनों में से किसकी जिंदगी ज्यादा लंबी होती है।

Credit: Twitter/Meta-AI

यकीनन अधिकतर लोग शेर के पक्ष में ही जवाब देंगे, जो बिल्कुल सच भी है।

Credit: Twitter/Meta-AI

मगर जानते हैं कि दुनिया में एक चींटी की प्रजाति की उम्र हैरान करने वाली है।

Credit: Twitter/Meta-AI

उस चींटी का नाम रानी चींटी है जो शेर ज्यादा सालों तक जीवित रह सकती है।

Credit: Twitter/Meta-AI

शेर जहां 10-15 साल जीता है वहीं रानी चींटी की उम्र 20 वर्ष तक हो सकती है।

Credit: Twitter/Meta-AI

जानकर यकीन नहीं करेंगे रानी चींटियों को बुढ़ापा भी 15 वर्ष की उम्र में आता है।

Credit: Twitter/Meta-AI

मजेदार है कि इस उम्र तक जंगल में शेर शायद ही पहुंच पाते होंगे।

Credit: Twitter/Meta-AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 30 की भीड़ से 20 ढूंढने में सिकंदर के नाना भी हुए फेल, क्या आपमें है दम

ऐसी और स्टोरीज देखें