वो कौन सा शहर है जो सर्दी में रोज खा रहे लोग, विद्वान भी न बता पाए नाम

Shaswat Gupta

Dec 12, 2024

भारत में कई ऐसे स्‍थान हैं जिनके नाम अजब-गजब तरह के हैं और ट्रेंड करते रहते हैं।

Credit: Istock

कभी-कभी कुछ भारतीय रेलवे स्‍टेशनों के भी ऐसे नाम सुनने को मिलते हैं कि हंसी आ जाए।

Credit: Istock

बहुत से शहरों में दुकानों और मोहल्‍लों के अजब-गजब नाम सुनने में आते हैं।

Credit: Istock

कोई शहर 'बाद' या 'पुर' से बना है तो कुछ मोहल्‍लों के नाम में 'गंज' सुनने में आता है।

Credit: Istock

मगर क्‍या आप उस शहर का नाम जानते हैं जिसे सर्दी में लोग रोजाना खा रहे हैं।

Credit: Istock

ये सवाल आपको अजबी जरूर लगेगा मगर आज हम इसका जवाब दे देते हैं।

answer

Credit: Istock

हालांकि ये सवाल इस साल काफी वायरल हुआ है लोगों ने गूगल पर जवाब ढूंढ़ा।

Credit: Istock

बता दें कि, शिमला, मछली शहर, बूंदी..ये वो शहर हैं जिन्‍हें हम रोज खा सकते हैं।

Credit: Istock

मजेदार जवाब की बात करें तो भावनगर भी एक शहर है जिसे खाया जा सकता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: G के घर में C ने डाल लिया है डेरा, खोज लिया तो कहलाएंगे मास्टरमाइंड

ऐसी और स्टोरीज देखें