Oct 30, 2024
रोज डंपर भरकर सोना निकलता है यहां, होश उड़ा देगा जगह का नाम
Ikramuddinदुनिया के कई देशों में सोने की विशाल खदानें हैं, जहां सोना निकलता है।
इन खदानों से सालभर में करोड़ों अरबों रुपये का सोना निकलता है।
भारत में भी सोने की कई खदानें हैं, जहां से बहुत सोना निकलता है।
कभी दिमाग में सवाल आया कि दुनिया में डंपर भर-भरकर यानी सबसे ज्यादा सोना कहां निकलता है।
अगर आप सस्ती कीमत की वजह से दुबई का नाम सोचते हैं तो जवाब गलत है।
चौंक जाएंगे कि दुनिया में सबसे ज्यादा सोना दुबई नहीं चीन में निकलता है।
वर्ड ट्रेड स्कैनर ने बताया चीन में हर साल टनों के हिसाब से सोना निकलता है।
डेटा के मुताबिक साल 2023 में चीन में 378 मैट्रिक सोने का उत्पादन हुआ है।
Thanks For Reading!
Next: किस सोना से चिपकी है मोना, ढूंढने वाला होगा नजरों का खिलाड़ी
Find out More