Jan 17, 2025
दुनिया का वो देश, जहां की पुलिस रखती है बेहतरीन कार
Kishan Guptaदुनिया के कई ऐसे देश हैं, जिनके पास बेहतरीन कारें हैं।
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दुनिया के किस देश की पुलिस के पास सबसे बेहतरीन कार है?
बता दें, यूएई पुलिस के पास सबसे बेहतरीन और शानदार कार है।
यूएई पुलिस के पास बुगाटी वेरॉन है, जो ये दुनिया की सबसे तेज पुलिस कार भी है।
इसके अलावा अबू धाबी की पुलिस के पास भी दुनिया की सबसे बेहतरीन कार है।
बता दें, अबू धाबी की पुलिस के पास लाइकन हाइपरस्पोर्ट है।
दुबई पुलिस के पास भी दुनिया की बेहतरीन कारों में से एक है।
बता दें, दुबई पुलिस के पास बैब्रुस जी63 एएमजी है।
Thanks For Reading!
Next: हर साल शादी करता है ये राजा, पिता की थी 125 पत्नी, सच चौंका देगा
Find out More