वो कौन सा फल है जिसमें न बीज है और न ही छिलका, दम है तो बताएं

Shaswat Gupta

Nov 6, 2024

भारत में आपने अलग-अलग मौसम में अलग-अलग फल खाए होंगे।

Credit: Istock

फलों के गुणों की बात करें तो हर मौसम का मौसमी फल शरीर के लिए फायदेमंद है।

Credit: Istock

मगर क्‍या आपको उस फल का नाम पता है जिसमें बीज और छिलका नहीं होता ?

Credit: Istock

बता दें कि, ये अनोखा फल सर्दी-जुकाम में और पाचन तंत्र दुरुस्‍त रखने में कारगर होता है।

Credit: Istock

यूरिन से जुड़ी कोई बीमारी में भी लोग इस फल को रामबाण मानते हैं।

Credit: Istock

कहते हैं कि, बिना बीज और छिलके वाले इस फल को खाने से आंखों की रोशनी भी बढ़ती है।

Credit: Istock

लीवर और किडनी से जुड़ी बीमारी के रोगियों को भी ये फल दिया जाता है। है तो भी ये काम आता है।

Credit: Istock

दरअसल, ये फल शहतूत है जिसमें बीज और छिलका नहीं होते हैं।

Credit: Istock

यहां बताए गए सभी फायदे जानकारी के लिए हैं, लिहाजा इसे डॉक्‍टर की सलाह लेकर ही खाएं।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: EYE TEST: अगर दम है तो गीता ढूंढकर दिखा दीजिए, मान लेंगे सबसे बड़ा खिलाड़ी

ऐसी और स्टोरीज देखें