​इस हिन्‍दू राजा ने चीनियों को अकेले पिला दिया था पानी, नाम सुन यकीन नहीं होगा​

Shaswat Gupta

Jul 12, 2024

​मुगलकाल से पहले भारत में कई हिन्‍दू राजा हुए जिनके पराक्रम के किस्‍से फेमस थे।​

Credit: Social-Media

​एक ऐसा पराक्रमी शासक भी यहां था जिसने चीनी सम्राटों को अकेले पानी पिला दिया।​

Credit: Social-Media

​23 साल तक चीन पर राज करने वाले ये कुषाण वंश के सबसे महान राजा थे।​

Credit: Social-Media

​चीनी बच्‍चों को आज भी उनका इतिहास पढ़ाने का दावा किया जाता है।​

Credit: Social-Media

​दरअसल, ये महान हिन्‍दू राजा बौद्ध धर्म का संरक्षक थे।​

Credit: Social-Media

​इनके दरबार में चरक, सुश्रुत, वासुमित्र, अश्वघोष, नागार्जुन भी रहते थे।​

Credit: Social-Media

​चीन में हान वंश के राजा हान हो-ती के दांत खट्टे कर इन्‍होंने युद्ध में पराजित किया था।​

Credit: Social-Media

​इन्‍होंने झिंजियांग के राजाओं को अपने अधीन कर लिया था।​

Credit: Social-Media

​ये प्रतापी राजा और कोई नहीं बल्कि कनिष्‍क थे।​

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत की इन जगह थप्‍पड़ के बदल जाते हैं नाम, एक-एक नाम है मजेदार

ऐसी और स्टोरीज देखें