Jul 31, 2024
ये तो हम सब जानते हैं मुगलों ने काफी समय तक भारत में शासन किया था। मुगलों की कई कहानियां मशहूर हैं। कई हिन्दू राजाओं ने अपनी बेटियों की शादी मुगलों से की थी।
Credit: social-media
हालांकि, कुछ मुगल शासकों ने भी अपनी बेटी की शादी हिन्दू राजाओं से की थी।
Credit: social-media
इस लिस्ट में महान शासक अकबर का भी नाम आता है।
Credit: social-media
बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि अकबर का दामाद हिन्दू राजा था।
Credit: social-media
सुनकर आप भी जरूर चौंक गए होंगे।
Credit: social-media
दरअसल, मुगलों ने मेवाड़ पर शासन करने की कोशिश की।
Credit: social-media
लेकिन, राजा अमर सिंह के सामने मुगलों ने घटने टेक दिए।
Credit: social-media
मेवाड़ ना जीत पाने के कारण संधि के चलते अकबर ने अपनी बेटी खानुम की शादी अमर सिंह से कर दी।
Credit: social-media
राजा अमर सिंह महाराणा प्रताप के बड़े बेटे और उदय सिंह द्वितीय के पौत्र थे।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More