चीन में किस दिन होता है वीक ऑफ, कम लोगों को ही है जानकारी

Shaswat Gupta

Dec 24, 2024

हर मुल्‍क की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छुट्टी का दिन तय किया है।

Credit: Istock/Social-Media

आमतौर पर हर देश में सोमवार से शुक्रवार तक वार्किंग डे होता है।

Credit: Istock/Social-Media

भारत की बात करें तो यहां भी ऐसा ही है, मगर कुछ देश में अलग-अलग नियम हैं।

Credit: Istock/Social-Media

आज हम आपको चीन के बारे में बताने जा रहे हैं कि, वो कब वीक ऑफ देता है ?

Credit: Istock/Social-Media

दरअसल, चीन में भी फाइव डेज़ वर्किंग है यानी सोमवार से शुक्रवार तक काम रहता है।

Credit: Istock/Social-Media

चीनी श्रम कानून के मुताबिक, लोगों को हफ्ते में 40 घंटे से ज्‍यादा काम नहीं करना होता।

Credit: Istock/Social-Media

वहीं, चीनी कानून में ओवरटाइम प्रति माह 36 घंटे तक सीमित है और इसका भुगतान अन‍िवार्य है।

Credit: Istock/Social-Media

यदि साप्‍ताहिक अवकाश की बात करें तो यहां भी शनिवार और रविवार अवकाश होता है।

Credit: Istock/Social-Media

यह जानकारी वायरल दावों पर आधारित है। अत: टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Credit: Istock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​Merry Christmas को संस्‍कृत में क्‍या कहते हैं, जवाब सुन चौंक जाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें