इस शख्स ने 'अटल जी' को RSS में कराया था शामिल, ये रहा पूरा किस्सा
Shaswat Gupta
Aug 16, 2023
आज हम आपको बताएंगे किसने पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजेपयी को RSS ज्वाइन कराया।
Credit: Social-Media
यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें
दरअसल, 1939 अटल जी ग्वालियर में आर्य समाज की युवा शाखा में जाते थे।
Credit: Social-Media
सत्संग के दौरान उनकी मुलाकात एक व्यक्ति विशेष से हुई जिन्होंने उन्हे शाखा जाने की सलाह दी।
Credit: Social-Media
वहां वे नारायाणराव टार्टे से मिले, जिनकी बदौलत अटल जी सहज, सरल और सौम्य बने।
Credit: Social-Media
शाखा में जाने वाले 'अटल' ने ग्रेजुएशन के बाद कार्यकर्ता बनने का प्रण लिया।
Credit: Social-Media
अटल जी को आगरा जिले में पैतृक गांव भटेश्वर से 16 साल की उम्र में गिरफ्तार किया गया।
Credit: Social-Media
अटल जी खुद बताते थे कि, RSS सामाजिक के प्रति सोच को बदलकर अपने दायित्वों को निभाता है।
Credit: Social-Media
RSS समाज को संगठित करने का काम भी करता था, जिसकी तारीफ गांधी जी ने भी की।
Credit: Social-Media
संघ में अटल को भूदेव शास्त्री लाए, जो BJP के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के फूफा थे।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: हनुमान जी के बेटे का क्या नाम था, बजरंगबली के असली भक्त ही दे पाएंगे जवाब
ऐसी और स्टोरीज देखें