वो कौन सा रेलवे स्‍टेशन है, जो आधा गुजरात और आधा महाराष्‍ट्र में है

Shaswat Gupta

Nov 9, 2024

भारत में आपने कई रेलवे स्‍टेशनों के बारे में पढ़ा होगा।

Credit: Istock/Social-Media

लेकिन क्‍या आपको पता है कि, कौन सा रेलवे स्‍टेशन आधा गुजरात और आधा महाराष्‍ट्र में है ?

Credit: Istock/Social-Media

अगर आपको नहीं पता है तो आज हम आपको बताते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

दरअसल, ये स्‍टेशन भारतीय रेल के पश्चिम रेलवे जोन के अधिकार क्षेत्र में आता है।

Credit: Istock/Social-Media

रेलवे स्‍टेशन का नाम नवापुर स्टेशन है जो सूरत-भुसावल लाइन पर है।

Credit: Istock/Social-Media

ये स्‍टेशन आधा महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में है और आधा गुजरात के तापी जिले में।

Credit: Istock/Social-Media

800 मीटर लंबा ये रेलवे स्‍टेशन 500 मी. गुजरात और 300 मी. महाराष्‍ट्र में है।

Credit: Istock/Social-Media

यही वजह है कि इस स्टेशन पर अनाउंसमेंट अंग्रेजी, हिंदी, मराठी और गुजराती में होती है।

Credit: Istock/Social-Media

यहां टिकट काउंटर व पुलिस स्टेशन महाराष्ट्र और स्टेशन मास्टर का ऑफिस गुजरात में है।

Credit: Istock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वो कौन सा फल है जिसे पकने में 2 साल लगते हैं, दम है तो बताएं

ऐसी और स्टोरीज देखें