भारत का एक ऐसा रेलवे स्टेशन, जिसका नाम नहीं बोल पाते लोग
Ikramuddin
Jan 13, 2025
देश के करीब हर राज्यों में सैकड़ों की तादाद में रेलवे स्टेशन मौजूद हैं।
Credit: Meta-AI
ये रहा जवाब
सरकारी आंकड़े के मुताबिक देश में करीब 7349 रेलवे स्टेशन हैं।
Credit: Meta-AI
किसका डिजाइन है ताजमहल?
इनमें करीब हर रेलवे स्टेशन का स्थान के हिसाब से नाम भी होता है।
Credit: Meta-AI
कितना ऊंचा है ताजमहल
मगर जानते हैं भारत में एक रेलवे स्टेशन का नाम बेहद खास है।
Credit: Meta-AI
ये नाम इतना खास है कि हर कोई इसका नाम भी नहीं ले पाता है।
Credit: Meta-AI
यानी इसका नाम लेने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं।
Credit: Meta-AI
क्या जानते हैं वो कौन सा रेलवे स्टेशन है? चलिए बताते हैं।
Credit: Meta-AI
उसका नाम 'पुराच्ची थलाइवर डॉ.एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन' है।
Credit: Meta-AI
ये रेलवे स्टेशन तमिलनाडु के चेन्नई शहर में स्थित है।
Credit: Meta-AI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 975 की भीड़ में कहीं छिप गया है 973, दम है तो खोजकर दिखाएं
ऐसी और स्टोरीज देखें