रामायण का कौन सा पात्र 14 साल तक नहीं सोया, विद्वान ही दे पाएंगे जवाब
Shaswat Gupta
Apr 12, 2024
रामायण से जुड़े कई प्रेरक प्रसंग आपने खूब सुने होंगे, लेकिन क्या आपको ये पता है ?
Credit: Social-Media
क्या आप जानते हैं रामायण का कौन सा पात्र लगातार 14 सालों तक जागता रहा ?
Credit: Social-Media
दरअसल, इसका जवाब प्रभु श्रीराम के वानप्रस्थ जाने के खंड में आपको मिलेगा।
Credit: Social-Media
बता दें, जब प्रभु श्रीराम, माता सीता झोपड़ी में विश्राम करते थो लक्ष्मण जी पहरा देते थे।
Credit: Social-Media
लक्ष्मण ने अपनी नींद का त्याग कर दिया था और 14 वर्ष तक बिना सोए रहे।
Credit: Social-Media
लक्ष्मण ने निद्रा देवी से वरदान मांगा कि वनवास पूरा होने तक उन्हे नींद न आए।
Credit: Social-Media
उन्होंने शर्त रखी कि लक्ष्मण के बदले उनकी पत्नी उर्मिला को 14 वर्षों तक सोना होगा।
Credit: Social-Media
एक खास बात ये है कि, मेघनाद को वरदान था कि उसका वध 14 साल से जाग रहा पुरुष करेगा।
Credit: Social-Media
रामायण में मिले एक कांड में बताया गया है कि, इसीलिए मेघनाद का वध लक्ष्मणजी ने किया था।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: AI: श्रीकृष्ण बनकर शाहरुख ने लूटी महफिल, आलिया ने द्रौपदी लुक में चौंकाया
ऐसी और स्टोरीज देखें