​रामायण का कौन सा पात्र 14 साल तक नहीं सोया, विद्वान ही दे पाएंगे जवाब​

Shaswat Gupta

Apr 12, 2024

​रामायण से जुड़े कई प्रेरक प्रसंग आपने खूब सुने होंगे, लेकिन क्‍या आपको ये पता है ?​

Credit: Social-Media

​क्‍या आप जानते हैं रामायण का कौन सा पात्र लगातार 14 सालों तक जागता रहा ?​

Credit: Social-Media

​दरअसल, इसका जवाब प्रभु श्रीराम के वानप्रस्‍थ जाने के खंड में आपको मिलेगा।​

Credit: Social-Media

​बता दें, जब प्रभु श्रीराम, माता सीता झोपड़ी में विश्राम करते थो लक्ष्‍मण जी पहरा देते थे।​

Credit: Social-Media

​लक्ष्मण ने अपनी नींद का त्याग कर दिया था और 14 वर्ष तक बिना सोए रहे।​

Credit: Social-Media

​लक्ष्मण ने निद्रा देवी से वरदान मांगा कि वनवास पूरा होने तक उन्हे नींद न आए।​

Credit: Social-Media

​उन्‍होंने शर्त रखी कि लक्ष्मण के बदले उनकी पत्नी उर्मिला को 14 वर्षों तक सोना होगा।​

Credit: Social-Media

​एक खास बात ये है कि, मेघनाद को वरदान था कि उसका वध 14 साल से जाग रहा पुरुष करेगा।​

Credit: Social-Media

​रामायण में मिले एक कांड में बताया गया है कि, इसीलिए मेघनाद का वध लक्ष्‍मणजी ने किया था।​

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: AI: श्रीकृष्‍ण बनकर शाहरुख ने लूटी महफिल, आलिया ने द्रौपदी लुक में चौंकाया

ऐसी और स्टोरीज देखें