Dec 12, 2024

ये है पाकिस्तान का 'ताजमहल', जानें किसने करवाया था निर्माण

Kaushlendra Pathak

ताजहमल

भारत के ताजमहल की गिनती सात अजूबे में होती है। ताजमहल का दीदार करने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं।

Credit: social-media

पाक का ताजहमल

लेकिन, आज हम आपको भारत नहीं पाकिस्तान के 'ताजमहल' से रू-ब-रू कराएंगे।

Credit: social-media

आप यही सोच रहे होंगे

आप में से कई लोग सोच रहे होंगे पाकिस्तान में भी ताजमहल है क्या?

Credit: social-media

आज जान लीजिए सच्चाई

अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

उमरकोट में है ताजमहल

पाकिस्तान का यह अनोखा 'ताजमहल' उमरकोट में है, जिसका निर्माण अब्दुल रसूल पिल्ली नाम के शख्स ने अपनी की याद में करवाया था।

Credit: social-media

ये है कहानी

ऐसा कहा जाता है कि अब्दुल रसूद ने 18 साल की उम्र में 40 वर्षीय महिला से शादी की थी। उम्र में भले ही काफी अंतर था, लेकिन दोनों में काफी प्यार था।

Credit: social-media

2015 में घटी घटना

साल 2015 में अब्दुल की पत्नी मरियम काफी बीमार पड़ गई और इस दुनिया को अलविदा कह गई।

Credit: social-media

बरसों पुराना सपना

हालांकि, ताजमहल को लेकर अब्दुल पहले से ही सपना देखता था और पत्नी की मौत के बाद उसे बरसों पुराना सपना याद आया।

Credit: social-media

6 महीने में हुआ था निर्माण

महज 6 महीने में उसने ताजमहल का निर्माण कराया, जिसपर 12 लाख रुपए खर्च आए।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: खजाना बाहर फेंकने लगा समुद्र! किनारे पर लगा हीरे-मोती का ढेर