​'राम-राम भाई सारेयां नै' कहने वाले अंकित बैयानपुरिया कौन हैं, जानिए​

Shaswat Gupta

Oct 2, 2023

​फिटनेस आइकन​

'राम-राम भाई सारेयां नै'... ये आवाज आजकल इंस्‍टाग्राम रील्‍स में सुनते होंगे। दरअसल, ये आवाज है फिटनेस आइकन बन चुके अंकित बैयानपुरिया की।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​75 डे हार्ड चैलेंज के मशहूर​

सोशल मीडिया पर अंकित बैयानपुरिया 75 डे हार्ड चैलेंज से वीडियो से मशहूर हुए, जिसमें वे अपना पूरे दिन का शेड्यूल बताते हैं।

Credit: Social-Media

Gandhi Ji AI Photos

​प्रधानमंत्री से मुलाकात​

सोशल मीडिया पर फिटनेस आइकन बनने के बाद से अब अंकित प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मिले। दोनों ने 'स्‍वच्‍छता ही सेवा' कैंपेन में मिलकर श्रमदान किया।

Credit: Social-Media

​पीएम ने शेयर किया वीडियो​

अंकित बैयानपुरिया से मुलाकात का वीडियो पीएम मोदी ने शेयर किया। उन्‍होंने लिखा कि, 'आज, देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया! स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए है।'

Credit: Social-Media

​अंकित की प्रोफाइल​

अंकित बैयानपुरिया का असली नाम अंकित सिंह है। हरियाणा के सोनीपत स्थित बयानपुर में इनका जन्‍म 31 अगस्त को हुआ था। उन्होंने हाईस्‍कूल तक की शिक्षा बयानपुर लहरारा के गवर्नमेंट हाई स्कूल से पूरी की। इंटरमीडिएट की पढ़ाई इन्‍होंने 2015 में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन, सोनीपत से पूरी की।

Credit: Social-Media

​फिटनेस एक्‍सपर्ट हैं अंकित​

बीएम की डिग्री हासिल करने के लिए अंकित बैयानपुरिया ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीआईजे) रोहतक में दाखिला लिया। इसके बाद वे सोशल मीडिया पर फिटनेस एक्सपर्ट बनकर उभरे।

Credit: Social-Media

​2013 में बने यूट्यूबर​

अंकित ने फनी वीडियो बनाकर 2013 में यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि लॉकडाउन में कंटेंट में बदलाव कर वे फिटनेस फ्रीक वीडियो बनाने लगे और चैनल का नाम उन्‍होंने अंकित बैयनपुरिया कर दिया।

Credit: Social-Media

​ऐसे वीडियो से मशहूर​

अपने वीडियो में अंकित कुश्ती, रस्सी पर चढ़ना और दौड़ने जैसे वर्कआउट करते दिखते हैं। इस साल जून में अंकित के यूट्यूब चैनल पर 1,00,000 सब्सक्राइबर हो गए जिसके बाद उन्‍हें सिल्‍वर प्‍ले बटन मिला। फिलहाल अब उनके एक मिल‍ियन से भी ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर हैं।

Credit: Social-Media

गीता भी पढ़ते हैं

अपने वर्कआउट के बाद अंकित दिन के अंत में श्रीमद्भगवतगीता और शिवपुराण भी पढ़ते हैं। उनका कहना है कि, वो रोजाना 10 पेज पढ़कर ही सोते हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अहिंसक गांधी हाथ में बंदूक लिए कैसे लगते, AI ने धांसू फोटो बनाकर बताया

ऐसी और स्टोरीज देखें