Feb 20, 2023
कहानी सुनो 2.0 गाना फिलहाल इंटरनेट छाया है, जिसे पाकिस्तान के कैफी खलिल ने गाया है। आइए, जानते हैं उनके बारे में:
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
खलील फिलहाल 26 साल के हैं और वह कराची में रहते हैं।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
हालांकि, उनका बचपन बड़ी ही गरीबी में गुजरा है।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
वह जब छोटे थे तभी उनके सिर से पिता का हाथ उठ गया था।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
आर्थिक तंगी के चलते उन्हें तब अपनी पढ़ाई-लिखाई छोड़नी पड़ गई थी।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
छोटे-मोटे काम कर के तब वह अपनी गाड़ी चला लिया करते थे।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
उन्हें तब जो रकम मिलती थी वह उन्हें गाने के कैसेट में जमा कर लिया करते थे।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
साल 2015 में उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया था।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
वह इस चैनल के जरिए दुनिया के सामने अपने हुनर को लाना चाहते थे।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
यूट्यूब का उनका पहला गाना मनि तवे दोस्त था, जो खूब वायरल हुआ था।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
कहानी सुनो गाना आने के बाद वह कोक स्टूडियो के मंच तक पहुंचे।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
आगे और मशहूर हुआ तब वह कहानी सुनो 2.0 लेकर आए, जिसने खूब धूम मचाई और वह रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
Thanks For Reading!
Find out More