Feb 20, 2023

कौन हैं 'Kahani Suno 2.0' गाने वाले Kaifi Khalil, जो रातों-रात बन गए इंटरनेट सेंसेशन?

Medha Chawla

कहानी सुनो 2.0 ने बदल दी किस्मत!

कहानी सुनो 2.0 गाना फिलहाल इंटरनेट छाया है, जिसे पाकिस्तान के कैफी खलिल ने गाया है। आइए, जानते हैं उनके बारे में:

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कराची से हैं ताल्लुकात

खलील फिलहाल 26 साल के हैं और वह कराची में रहते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

झेले हैं गरीबी के दिन

हालांकि, उनका बचपन बड़ी ही गरीबी में गुजरा है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बचपन में 'छोड़ गए' थे पिता

वह जब छोटे थे तभी उनके सिर से पिता का हाथ उठ गया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

पढ़ाई तक छोड़नी पड़ गई थी...

आर्थिक तंगी के चलते उन्हें तब अपनी पढ़ाई-लिखाई छोड़नी पड़ गई थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

छुट-पुट कामों के जरिए जुटाते थे पैसे

छोटे-मोटे काम कर के तब वह अपनी गाड़ी चला लिया करते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

पैसे बचा करते थे यह काम

उन्हें तब जो रकम मिलती थी वह उन्हें गाने के कैसेट में जमा कर लिया करते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यूट्यूब पर कब आए?

साल 2015 में उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

दुनिया के सामने लाना चाहते थे टैलेंट

वह इस चैनल के जरिए दुनिया के सामने अपने हुनर को लाना चाहते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

...तो यह था YT पर खलील का पहला गाना

यूट्यूब का उनका पहला गाना मनि तवे दोस्त था, जो खूब वायरल हुआ था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

Coke Studio के मंच पर भी पहुंचे

कहानी सुनो गाना आने के बाद वह कोक स्टूडियो के मंच तक पहुंचे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कहानी सुनो 2.0 ने दिलाई बड़ी पहचान

आगे और मशहूर हुआ तब वह कहानी सुनो 2.0 लेकर आए, जिसने खूब धूम मचाई और वह रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

Thanks For Reading!

Next: 4300 km की दूरी, 57 स्टेशन, 80 घंटे का सफर, ये है भारत की सबसे लंबी ट्रेन