Feb 4, 2023

कौन हैं संत तुकाराम, जिन पर बोल कर फंस गए बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री

शिशुपाल कुमार

महाराष्ट्र की संत परापंरा में तुकाराम को संत शिरोमणि कहा जाता है

Credit: facebook

संत नामदेव, संत ज्ञानेश्वर, संत एकनाथ, संत सेन महाराज, संत जानाबाई, संत बहिणाबाई के साथ ही संत तुकाराम का नाम भी लिया जाता है

Credit: facebook

तुकाराम को चैतन्य नामक साधु ने 'रामकृष्ण हरि' मंत्र का स्वप्न में उपदेश दिया था

Credit: facebook

संत तुकाराम विट्ठल यानी विष्णु के परम भक्त थे

Credit: yogirajgosavi-

संत तुकाराम ने महाराष्ट्र में भक्ति आंदोलन की नींव डाली थी, उन्हें 'तुकोबा' भी कहा जाता है

Credit: facebook

झूठ से सख्त परहेज रखने वाले तुकाराम को संत नामदेव का रूप माना गया है

Credit: facebook

संत तुकाराम के बारे में बागेश्वर महाराज ने गलत टिप्पणी कर दी थी

Credit: facebook

उन्होंने कहा था कि संत तुकाराम की पत्नी उन्हें रोज डंडे से मारती थी

Credit: facebook

इसे लेकर महाराष्ट्र में जबरदस्त विरोध हुआ, मराठा समुदाय सड़कों पर उतर आया

Credit: representational-Pixabay

जिसके बाद बागेश्वर बाबा को गलती का अहसास हुआ और उन्होंने माफी मांग ली

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में यहां दूल्हे को दहेज में मिलते हैं 21 जहरीले सांप

ऐसी और स्टोरीज देखें