Nov 23, 2023

सात अजूबे तो खूब सुने हैं, लेकिन पहला अजूबा कौन, बहुत कम लोग जानते होंगे

Kaushlendra Pathak

दुनिया के सात अजूबे

बचपन से हम लोग सुनते आए हैं इस दुनिया में सात अजूबे हैं। कईयों की ख्वाहिश भी होती है कि इन सात अजूबों का दीदार हो, लेकिन सबके नसीब में ऐसा नहीं है। लेकिन, बहुत कम लोगों को पता होगा कि दुनिया का पहला अजूबा कौन है? अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

ज्यादातर लोग जानते होंगे नाम

आप में से ज्यादातर लोग सात अजूबों के नाम जानते होंगे।

Credit: social-media

लिस्ट बदलती रहती है...

ये तो हम सब जानते हैं समय-समय पर सात अजूबों की लिस्ट बदलती रहती है।

Credit: social-media

वर्तमान के सात अजूबे

वर्तमान में जो सात अजूबे हैं उनके नाम हैं...चीन की दीवार, जार्डन का पेट्रा, क्राइस्ट द रिडीमर, ताजमहल, रोम का कॉलोसियम, चिचेन इट्जा के पिरामिड, माचू पिच्चू।

Credit: social-media

दुनिया का पहला अजूबा

लेकिन, दुनिया का सबसे पहला अजूबा कौन है इसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे।

Credit: social-media

इतिहासकारों को जरूर मालूम होगा

हालांकि, इतहिसकारों को उसका नाम जरूर मालूम होगा।

Credit: social-media

आज जान लीजिए नाम

अगर आप भी पहले अजूबा का नाम नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

गीजा के पिरामिड

दुनिया के पहले अजूबे में गीजा के पिरामिड का नाम आता है।

Credit: social-media

2560 ईसा पूर्व के करीब बनाया गया था

इसे 2560 ईसा पूर्व के करीब बनाया गया था।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: डंडे की तरह पतला है यह होटल, अंदर का नजारा देख होश उड़ जाएंगे