Jul 25, 2023

जानवरों का राजा शेर, तो पक्षियों का राजा कौन, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन

Kaushlendra Pathak

वर्चस्व का खेल

इंसान और पशु-पक्षियां इस दुनिया में सजीव हैं। अपनी-अपनी जगह पर सबका अपना-अपना महत्व है। हालांकि, वर्चस्व की लड़ाई यहां भी है। वर्चस्व का मतलब है कि कौन सबसे बड़ा और कहां किसका राज चलता है।

Credit: social-media

Play Optical illusion

जानवरों का राजा शेर

ये तो हम सब जानते हैं जानवरों या फिर जंगल का राजा शेर को कहा जाता है।

Credit: social-media

शेरों से भी बड़े कई जानवर

दरअसल, जंगल में शेर से भी बड़े कई जानवर हैं। इसके बावजूद शेर का वर्चस्व सबसे ज्यादा है।

Credit: social-media

पक्षियों की प्रजाति अलग

वहीं, अगर पक्षियों की बात की जाए तो उनकी प्रजाति अलग है।

Credit: social-media

पक्षियों का राजा कौन

लेकिन, यहां भी वर्चस्व की लड़ाई है कि आखिर पक्षियों का राजा कौन है?

Credit: social-media

सुनकर चौंक गए होंगे आप

इस सवाल को सुनकर आप भी जरूर सोच में पड़ गए होंगे।

Credit: social-media

आज जान लीजिए जवाब

अगर आप भी नहीं जानते हैं पक्षियों का राजा कौन है तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

बाज है राजा

पक्षियों का राजा बाज को कहा जाता है।

Credit: social-media

कुछ मोर को भी मानते हैं राजा

हालांकि, कई जगहों पर पक्षियों का राजा मोर को भी कहा जाता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ​होटल और मोटल काफी सुनते हैं, दोनों में अंतर भी जान लें, बहुत काम आएगा​